विधानसभा की दो सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को मिली स्वीकृति
विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टुंडला। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देते हुए प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव अभिषेक कुमार गंगवार द्वारा यह स्वीकृति आदेश प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को जारी किए गए हैं।
जारी आदेशों के अनुसार नारखी ब्लॉक मुख्यालय से बरतरा तक सड़क का 7 मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा।इस सड़क की लंबाई 5.730 किलोमीटर है,जिस पर 7 करोड़ 16 लाख 51 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।गाढ़घाट सेतु से भीकनपुर होते हुए नियामतपुर तक सड़क मार्ग की लंबाई 6.40 किलोमीटर है,जिस पर 9 करोड़ 83 लाख 17 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है।क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि इससे पूर्व पचोखरा, नारखी–बछगांव मार्ग लंबाई 15 किमी का 7 मीटर चौड़ीकरण कार्य गत वर्ष ही पूर्ण हो चुका है। अब बरतरा तक सड़क चौड़ी होने से यह मार्ग फिरोजाबाद कोटला मार्ग से जुड़ जाएगा,जिससे स्थानीय जनता एवं रेल यात्रियों को टूंडला रेलवे स्टेशन तक आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
इन दोनों सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिलने पर श्रीकृष्ण गौतम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आएगा।

