रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर ने 62 यूनिट रक्त एकत्र कर मानवता की मिसाल पेश की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

माता-पिता की स्मृति में सिंघल परिवार ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप

ब्लड किसी की जिन्दगी बचाने के लिए बहुत जरूरी यह किसी फैक्ट्री मे या किसी केमिकल से पैदा नही किया जा सकता है। भविष्य मे भी समाज सेवा के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प लगते रहने चाहिए। बोले कि यह बहुत बडा मानवता के लिए पुण्य का सामाजिक कार्य है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। सतीश सिंघल, योगराज गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुनील गुप्ता और बहन सुशीला गुप्ता, ने अपनी फैक्ट्री सिंघल इण्डस्ट्रीयल स्क्रूज प्रा0 लि0, 882, सेक्टर 69 आई एम टी फरीदाबाद मे अपनी माता जी की प्रथम पुण्य तिथी पर और माता-पिता श्रीमती गोमती देवी एवं श्री चन्दन सिंह गुप्ता जी की याद मे एक मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर 9 ने इस मे कैम्प मे 62 यूनिट ब्लड इक्ट्ठा किया।

इस ब्लड कैम्प के मुख्य अतिथि माननीय श्री राम लाल जी, ऑल इंडिया हेड ऑफ आउटरीच (राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख आर0 एस0 एस0) बोले कि यह बहुत बडा मानवता के लिए पुण्य का सामाजिक कार्य है। ब्लड किसी की जिन्दगी बचाने के लिए बहुत जरूरी यह किसी फैक्ट्री मे या किसी केमिकल से पैदा नही किया जा सकता है। भविष्य मे भी समाज सेवा के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प लगते रहने चाहिए। बोले कि यह बहुत बडा मानवता के लिए पुण्य का सामाजिक कार्य है।

ब्लड किसी की जिन्दगी बचाने के लिए बहुत जरूरी यह किसी फैक्ट्री मे या किसी केमिकल से पैदा नही किया जा सकता है। भविष्य मे भी समाज सेवा के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प लगते रहने चाहिए। फरीदाबाद आईएमटी ऐसोसिएसन फरीदाबाद के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के रोट्रेयन ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढाई।

श्री कृष्ण सिंघल आरआरएस, श्री दीपक जैन एफ0 एफ0 आई0, श्री जय प्रकाश गुप्ता ब्लेक रोज काली मेहंदी, श्री दीपक अग्रवाल आरआरएस, दीपक प्रसाद, वीर भान, कृष्ण कौशिक, नरेश वर्मा, जी एस दहिया, रमेश अरोड़ा, महावीर गोयल, राकेश गर्ग, भगवत मंगला, राजेश गर्ग, अजय गोयल आदि अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भोजन प्रसाद का आनंद लिया इसके अलावा इस कार्यक्रम मे भण्डारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया।

Read More दिल्ली में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही

संबंधित समाचार