डॉ. प्रेम भण्डारी और लईक हुसैन द्वारा निर्देशित संगीत मय नृत्य नाटिका परछाइयाँ ने दर्शकों को किया भावविभोर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नई दिल्ली के ऐवान -ए-गालिब ऑडिटोरियम -में शनिवार की शाम संस्कृति और संवेदना का अनोखा संगम देखने को मिला।

नेशनल एक्सप्रेस, नई दिल्ली। नई दिल्ली के ऐवान -ए-गालिब ऑडिटोरियम -में शनिवार की शाम संस्कृति और संवेदना का अनोखा संगम देखने को मिला, जब प्रसिद्ध शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की स्मृति में उदयपुर के मशहूर थिएटर निर्देशक लईक हुसैन और गजल गायक एवं संगीतकार डॉ. प्रेम भण्डारी द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका परछाइयाँ (ए शरीफ इंसानों) का प्रभावशाली मंचन हुआ। 

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पहली बार प्रदर्शित इस डांस ड्रामा में द्वितीय विश्व युद्ध के पहले और बाद की वैश्विक परिस्थितियों और युद्ध काल की विभीषिका और हालातों का सुंदर ढंग से सटीक चित्रण किया गया ।विश्व शान्ति का सन्देश देने वाले इस अद्वितीय नृत्य नाटिका में तीस कलाकारों ने अपनी कला कौशल का लोम हर्षक प्रदर्शन किया ।दर्शक डेढ़ घंटे तक चले इस शानदार प्रदर्शन को अपलक देखते रहें ।

द परफॉर्मर्स कल्चरल सोसाइटी, उदयपुर और सबरंग संस्था नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस संगीतमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति मानव जीवन की गहराइयों में छिपी भावनाओं और आत्ममंथन की कथा समेटे गहरा प्रभाव छोड़ गई ।निर्देशक लैयक हुसैन ने प्रकाश, संवाद और अभिनय के त्रिवेणी संगम से मंच पर ऐसी यथार्थमयी तस्वीर उकेरी कि दर्शक स्वयं अपने जीवन से उसका संबंध जोड़ने लगे।

डॉ. प्रेम भण्डारी की संगीत रचना नाटक की आत्मा बनी रही। सितार, तबले और सूफियाना धुनों के साथ उन्होंने भावनाओं को जीवन्त स्वर दिया। प्रत्येक दृश्य में संगीत और अभिनय का सामंजस्य दर्शकों को भीतर तक छू गया।

Read More तंबाकू, पान मसाला पर उत्पाद शुल्क और उपकर लगाने से संबंधित दो विधेयक लोकसभा में पेश

कलाकारों ने अपने किरदारों को इतनी स्वाभाविकता से जिया कि दर्शक अपने आपको कहानी का हिस्सा महसूस करने लगे। दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट यह बताने के लिए काफी थी कि “परछाइयाँ” उनके मन पर गहरी छाप छोड़ गई।

Read More प्रतापगढ़ में सात वर्षीय बच्चे का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आयोजक संस्था द परफॉर्मर्स कल्चरल सोसाइटी, उदयपुर की अध्यक्ष ने कहा कि “परछाइयाँ” का आगामी मंचन जयपुर, जोधपुर, अहमदाबाद और भोपाल में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस संवेदनशील नाटक से जुड़ सकें।

Read More बम की धमकी के बाद इंडिगो की उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर मुंबई में उतारा गया

इस अवसर पर एक मुशायरा का आयोजन भी हुआ जिसमें डॉ प्रेम भंडारी सहित जाने माने शायरों ने अपनी दिलकश नज़्मों की प्रस्तुति दी। 

संबंधित समाचार