असम के मुख्यमंत्री हिमंत शर्मा ने छठ पूजा में भाग लिया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्माने मंगलवार को यहां नदी पर बने घाटों का दौरा किया और छठ पूजा उत्सव के समापन के दिन पूजा-अर्चना की।
गुवाहाटी, भाषा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्माने मंगलवार को यहां नदी पर बने घाटों का दौरा किया और छठ पूजा उत्सव के समापन के दिन पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हिमंत विश्व शर्मा छठ पूजा के शुभ अवसर पर असम के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।’’
उन्होंने गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर भी पूजा-अर्चना की।सीएमओ ने कहा, ‘‘छठ पूजा के शुभ अवसर पर हिमंत विश्व शर्मा ने आज सुबह पांडु पोर्ट और पांडु इंस्टीट्यूट कॉलोनी में छठ पूजा घाटों का दौरा किया और राज्य के लोगों की भलाई के लिए सूर्य देव व मां छठी की पूजा की।’’ चार दिवसीय छठ पर्व 25 अक्टूबर को ‘नहाय खाय’ अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ और 28 अक्टूबर को संपन्न हुआ।

