नवजात बच्चे को यात्री बस में छोड़कर जोड़ा गायब, जांच में जुटी पुलिस
इंदौर में मंगलवार को एक अज्ञात जोड़ा नवजात बालक को यात्री बस में लावारिस हालत में छोड़कर गायब हो गया।
इंदौर भाषा। इंदौर में मंगलवार को एक अज्ञात जोड़ा नवजात बालक को यात्री बस में लावारिस हालत में छोड़कर गायब हो गयाजिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कांबले ने बताया कि अज्ञात जोड़े ने सरवटे बस स्टैंड पर करीब 15 दिन के बालक को एक यात्री बस में लावारिस हालत में छोड़ा और चुपचाप इस वाहन से नीचे उतर गए।
उन्होंने बताया, ‘‘बस के चालक और परिचालक की सूचना पर हमने बच्चे को सुरक्षित बचाया। उसे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।’’
थाना प्रभारी ने बताया कि बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को इस मामले की सूचना दी जा रही है और नवजात बालक को लावारिस हालत में यात्री बस में छोड़ने वाले जोड़े की तलाश जारी है।

