जेवी इंटर कालेज में हुआ मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
सोमवार को माध्यमिक विद्यालयी मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जेवी इन्टर कॉलेज अलीनगर कैजरा फिरोजाबाद में सम्पन्न हुआ।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला (विपिन कुमार)। सोमवार को माध्यमिक विद्यालयी मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जेवी इन्टर कॉलेज अलीनगर कैजरा फिरोजाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें बालक वर्ग में मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीता काटकर किया। फाइनल मैच फिरोजाबाद व मैनपुरी के बीच खेला गया।
जिसमें फिरोजाबाद की टीम विजेता व मैनपुरी की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकान्त बाजपेई ने किया। इस मौके पर गौरव यादव, गोविन्द यादव, नवल, आकाश, प्रधानाचार्य राजीव राम, जय प्रकाश राजपूत, कुलदीप कुमार, मनोज कुमार, देवव्रत, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

