दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए प्रदान की गई होमबेस्ड एजूकेशन किट
रिसोर्स सेंटर जसराना पर खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के द्वारा होमबेस्ड एजुकेशन किट प्रिंस कुमार प्राथमिक विद्यालय झपारा प्रथम को प्रदान किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। रिसोर्स सेंटर जसराना पर खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के द्वारा होमबेस्ड एजुकेशन किट प्रिंस कुमार प्राथमिक विद्यालय झपारा प्रथम को प्रदान किया गया।होमबेस्ड एजुकेशन किट गम्भीर दिव्यांग बच्चों को प्रदान किया जाता है। ब्लाक जसराना में 15 गम्भीर दिव्यांग बच्चों को होमबेस्ड किट प्रदान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा रिसोर्स सेंटर पर चलने वाली सभी कार्यों का अवलोकन भी किया गया।
फिजियोथैरेपिस्ट शैलेन्द्र सिंह के द्वारा रिसोर्स सेंटर पर बच्चों की फिजियोथैरेपी की गई। दिनेश सिंह स्पेशल एजुकेटर के द्वारा रिसोर्स सेंटर में दिव्यांग बच्चों को एकीकृत शिक्षा प्रदान की गई। ब्रेल लिपि, दृश्य-श्रव्य प्रणाली और परामर्श जैसी विशेष शैक्षिक पद्धतियाँ
से बच्चों काे अवगत कराया गया। जसराना रीसोर्स सेंटर पर ऐसे दिव्यांग बच्चों को बुलाकर एक्टिविटी व थेरेपी करवाई गई जिनको अतिरिक्त सपोर्ट की आवश्यकता है। अनामिका, रोली, मनीष,संदीप,अमन, को रेसोर्स सेंटर पर बुलाकर थेरेपी दी गई। रिसोर्स सेंटर पर अमरेश सिंह, अनिल सिंह स्पेशल एजुकेटर, मुकेश कुमार जिला महामंत्री यूटा, उमेश चंद्र, हृदेश कुमार अध्यापक उपस्थित रहे।

