शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान व भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लेखपालों ने सौंपा ज्ञापन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर शनिवार को तहसील टूंडला में लेखपालों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर शनिवार को तहसील टूंडला में लेखपालों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। तहसील परिसर में दोपहर लगभग 12:30 बजे संघ के तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लेखपालों ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी फिरोजाबाद को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा।

ज्ञापन में लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान बढ़ाए जाने, वेतन विसंगतियां दूर करने तथा विभिन्न भत्तों में बढ़ोतरी जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा, प्रीति शर्मा, ललितेश, हिमांशु, आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।

लेखपालों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर शासन स्तर से सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन चरणबद्ध रूप से जारी रहेगा।

संबंधित समाचार