वरिष्ठ पत्रकार मुजीब बछरायूं हुए सुभासपा में शामिल
जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभासपा भले ही भाजपा के साथ गठबंधन में है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, अमरोहा। सुभासपा की जिला इकाई की ओर से रविवार को पालिका सभा कक्ष में एक स्वागत बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने की। इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार मुजीब बछरायूनी का जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में जिलेभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कई लोगों ने सुभासपा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभासपा भले ही भाजपा के साथ गठबंधन में है, लेकिन पार्टी का मूल लक्ष्य समाज के कमजोर, वंछित, दलित व मुस्लिम वर्गों के उत्थान के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर संगठन को मजबूत करें और आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों में पूरी गंभीरता से जुट जाएं।
वरिष्ठ पत्रकार मुजीब बछरायूनी ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने वालों को ही आगे बढ़ाया जाएगा, संगठन में स्थान केवल उन्हीं को मिलेगा जो समर्पण के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
बैठक के दौरान सुभासपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। सदस्यता लेने वालों में विजयवीर सिंह प्रजापति, नदी मंसूरी, गफ्फार मालिक, शाहिद अली, मनोज्जुल इस्लाम, इमरान अली, बदरुद्दीन, वसीम अहमद फरीदी, मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट, बनाकर राजा, शाहिद अली रेशु चौधरी सहित कई लोग शामिल रहे।
इस दौरान ललित चौहान (जिला सदस्यता प्रभारी), आदेश अमरोही (कोषाध्यक्ष), जसवीर सिंह चौहान (जिला उपाध्यक्ष), सुरेंद्र सिंह प्रधान (जिला उपाध्यक्ष), मोहम्मद शराफत (नगर अध्यक्ष नौगांवा), अतिकुर रहमान (मंडल महासचिव), रामगोपाल जाटव (जिला सचिव), नेमपाल सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष जोया), पदम सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष अमरोहा) आदि मौजूद रहे।

