कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे को लेकर गांव में तनाव, पुलिस ने जांच शुरू की
यूनुस का कहना है कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जबकि दबंगों की यह हरकत गांव की शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बन रही है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता, रहरा। थाना क्षेत्र के गांव पथरा मुस्तकम में कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। ग्रामीण यूनुस पुत्र मुंशी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग लोग — ओमप्रकाश, प्रमोद, वेदराम, जगदीश और महेश — संयुक्त कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से बाजार लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
यूनुस का कहना है कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जबकि दबंगों की यह हरकत गांव की शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बन रही है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय और रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से कब्रिस्तान की भूमि की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था, जानकारी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की भूमि से संबंधित प्रकरण राजस्व विभाग का है, लेकिन किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।

