रेंजर शिविर के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर शिविर के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर शिविर के पांचवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रेंजर शिविर का पांचवें दिन प्राचार्य डॉ कान्ती शर्मा की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें बिना बर्तन के खाना बनाया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तत्पश्चात प्रवेश तथा निपुण रेंजर्स का दीक्षा संस्कार संपन्न हुआ।
रेंजर शिविर का आखिरी दिन सर्व धर्म प्रार्थना करके संपन्न हुआ।शिविर का संचालन प्रशिक्षक मनीष कुमार ने किया। पांच दिवसीय शिविर रेंजर लीडर डा नवनिंद्रा कुमारी के निर्देशन में लगाया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

