रोडवेज बस और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, चालक घायल
सोमवार को निहालसिंह की पुलिया के पास रोडवेज अनुबंधित बस और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। सोमवार को निहालसिंह की पुलिया के पास रोडवेज अनुबंधित बस और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक सहित एक महिला यात्री घायल हो गई। जानकारी के अनुसार रोडवेज अनुबंधित बस (नं० यूपी 76 के 6338) एटा की ओर से टूंडला आ रही थी, जबकि ऑटो (नं० यूपी 83 सीटी 8946) टूंडला से पचोखरा की दिशा में जा रहा था।
निहालसिंह की पुलिया के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा टूट गया। हादसे में ऑटो चालक सुनील पुत्र भूरी सिंह, निवासी महाराजपुर थाना नारखी, उम्र लगभग 30 वर्ष, घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
वहीं ऑटो में सवार श्रीमती सफेदी पत्नी विजय सिंह, निवासी भूत नगरिया थाना पचोखरा, उम्र करीब 65 वर्ष, को भी हल्की चोटें आईं। उन्हें उनके भतीजे सुरेश पुत्र रघुनाथ के साथ उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को एफएच पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया है। मामले की जांच जारी है।

