कटिया डालकर घरों में हो रहा था बिजली का उपभोग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विद्युत निगम के अवर अभियंता द्वारा बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। विद्युत निगम के अवर अभियंता द्वारा बकाया वसूली एवं विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बकाएदारों से बिल जमा कराने के साथ ही आठ घरों में चोरी से बिजली का उपभोग होते हुए पकडा। जेई ने बिजली थाना में अभियोग दर्ज कराया है।

अवर अभियंता बलराम गुप्ता ने लाइनमैनों एवं कर्मचारियों के साथ मोहल्ला लोधपुरा, राजूनगर, बेलमपुरी, शीशपुरी, मोहल्ला अवंतीबाई नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान घर-घर जाकर मीटर को चेक करने के साथ छत पर जाकर भी देखा। इस दौरान आठ घरों में जेई ने चोरी से विद्युत चोरी की पकड ली।

लोगों द्वारा सीधे पोल से कटिया डालकर बिजली का उपभोग किया जा रहा था। चोरी से विद्युत का उपभोग करने के आरोप में जेई ने सभी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। वहीं बिजली का बकाया होने पर दस से अधिक उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए कहा।

कहा कि बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। जेई बलराम गुप्ता ने कहा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Read More मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शुभारंभ

संबंधित समाचार