फिरोजाबाद में साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना साइबर अपराध पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम थाना उत्तर द्वारा मिशन शक्ति फेज-05 के तहत शनिवार को एस.एच.जे. मॉर्डन स्कूल, विभवनगर में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद)। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान छात्राओं को “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” थीम के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता और साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। पुलिस टीम ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 व 1098 की जानकारी दी और उन्हें यह बताया कि किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या आपात स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें।

साथ ही, साइबर अपराधों से बचाव के लिए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया गया, जिनमें एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग ठगी, फिशिंग व फर्जी कॉल/केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी जैसे मामले शामिल थे।

इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों व छात्राओं को सलाह दी गई कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी साइबर ठगी की स्थिति में राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना दें। फिरोजाबाद पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि डिजिटल युग में सतर्क रहकर ही खुद को और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है।

Read More मुजफ्फरनगर: जिला चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया  के निर्देशन में लगा विशेष टीकाकरण शिविर

संबंधित समाचार