राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी में प्लेसमेंट व अप्रेंटिस ड्राइव का हुआ आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के तहसील टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी टूंडला की प्रधानाचार्या हेमलता ने बताया कि संस्थान में आज शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव/ अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जनपद के तहसील टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी टूंडला की प्रधानाचार्या हेमलता ने बताया कि संस्थान में आज शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव/ अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें में लगभग 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

जिनमें विस्मित इंडिया लिमिटेड छाता,मथुरा , ग्रैविटी फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस एलटीडी नोएडा, ओप्पो मोबाइल्स नोएडा, महिंद्रा लॉजिस्टिक हरियाणा से उपस्थित प्रतिनिधियों ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से 27 अभ्यर्थीयों को सेवायोजन एवं 38 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस हेतु चयन किया।

प्लेसमेंट ड्राइव/ अप्रेंटिस ड्राइव में सत्यप्रकाश कार्यदेशक प्लेसमेंट प्रभारी एवं संस्थान के समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया । सेवायोजित अभ्यर्थियों को प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता यादव द्वारा ऑफर लेटर वितरित किए गए ,एवं शुभकामनाये दी गयी, ऑफर लेटर पाकर सभी अभ्यर्थी अत्यंत खुश दिखाई दे रहे थे।

संबंधित समाचार