शिकोहाबाद में बड़ी कार्रवाई: 55 बोरी डीएपी खाद बरामद

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शिकोहाबाद तहसील के गांव सूरजपुर रुधेनी में नकली खाद का बड़ा खुलासा हुआ है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। शिकोहाबाद तहसील के गांव सूरजपुर रुधेनी में नकली खाद का बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रामीणों की सतर्कता से मेक्स जीप में लदी करीब 55 बोरी संदिग्ध डीएपी खाद को पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और तहसीलदार कीर्ति चौधरी मौके पर पहुंचीं और खाद को कब्जे में लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू की।

जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी खेप को वाहन सहित जनू बाबा पुलिस चौकी पर सुपुर्द कराया। खाद के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि— “कोई भी खाद विक्रेता नकली खाद बेचता पाया गया या निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को मानक के अनुसार खाद ही उपलब्ध कराई जा रही है।

संबंधित समाचार