खेत पर सोते समय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, खून से लथपथ मिला शरीर — पुलिस जांच में जुटी
परिजनों के अनुसार, पप्पू रोजाना की तरह गुरुवार देर शाम अपने खेत पर बने ट्यूबल पर सोने गए थे। रात में किसी समय अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो बुजुर्ग को लहूलुहान देखकर उनके होश उड़ गए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला/फिरोजाबाद। जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव बन्ना में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। खेत पर लगे ट्यूबल के पास सो रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग पप्पू पर अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल पप्पू का शरीर शुक्रवार सुबह खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल एफएच मेडिकल कॉलेज, टूंडला भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और बेहतर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, पप्पू रोजाना की तरह गुरुवार देर शाम अपने खेत पर बने ट्यूबल पर सोने गए थे। रात में किसी समय अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो बुजुर्ग को लहूलुहान देखकर उनके होश उड़ गए।
थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हमलावरों की तलाश में टीम लगाई गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने रात में खेतों में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

