फिरोजाबाद में दौड़ी एकता की लहर, लौह पुरुष को पुलिस परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जनपद में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जनपद में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस लाइन फिरोजाबाद में “रन फॉर यूनिटी 2025” (एकता की दौड़) का भव्य आयोजन किया गया, जिसने एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने लौह पुरुष सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके पश्चात उपमहानिरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर परेड ग्राउंड से रिक्रूट आरक्षियों को “रन फॉर यूनिटी” के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी डायल 112 सहित बड़ी संख्या में रिक्रूट आरक्षियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में शामिल होकर देश में एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भावना की शपथ भी दिलाई गई। फिरोजाबाद के सभी थाना क्षेत्रों में भी एकता दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर जगह से एक ही संदेश गूंजा —

Read More यातायात नियमों के पालन से ही सुरक्षित जीवन संभव मुरादाबाद पुलिस द्वारा यातायात किया गया शुभारम्भ 

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत”

Read More नोएडा: एक अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन में फिर धमाका, स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस रद्द कर इमारत सील की

उद्देश्य - इस आयोजन का मूल उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक समरसता को सशक्त बनाना रहा। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान से प्रेरणा लेकर समाज को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।

Read More अगोदा में पति-पत्नी के बीच विवाद, दोनों गंभीर घायल

दृश्य मन मोह लेने वाले रहे

पुलिस लाइन मैदान में जब सैकड़ों रिक्रूट आरक्षी एक साथ “एकता की दौड़” में शामिल हुए, तो माहौल देशभक्ति और जोश से गूंज उठा। तिरंगे झंडों की लहरों के बीच “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

संबंधित समाचार