08 घंटे में सिरसागंज पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
थाना सिरसागंज पुलिस ने मात्र 08 घंटे के भीतर वाहन चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना सिरसागंज पुलिस ने मात्र 08 घंटे के भीतर वाहन चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, चार कारतूस और चोरी गया चारपहिया वाहन “छोटा हाथी” (यूपी 83 टी 5120) बरामद किया है।
घटना के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 को वादी बृजेश कुमार पुत्र जय दयाल ने थाना सिरसागंज में तहरीर दी थी कि उनकी दूध डेयरी के सामने मियां बाजार मेन रोड से अज्ञात चोर उनका छोटा हाथी टाटा कंपनी का वाहन चोरी कर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 631/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भावली मोड़ एनएच-19 पर घेराबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन पीछे मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण असफल रहा। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी राशिद पुत्र चाँद खाँ निवासी मियां बाजार, ट्यूबवेल नं. 4, दक्षिणी मोहनगंज, थाना सिरसागंज के पैर में लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में पकड़े गए राशिद के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए।
साथ ही चोरी गया वाहन “छोटा हाथी” भी पुलिस ने बरामद कर लिया। घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

