एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी बैठक हुई आयोजित
युवा कल्याण विभाग, फिरोजाबाद की जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न की गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। युवा कल्याण विभाग, फिरोजाबाद की जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन सम्बन्धी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न की गई।
बैठक में महानिदेशालय, प्रान्तीय रक्षक दल / विकास दल एवं युवा कल्याण द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों को संज्ञान लेते हुए एक दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए निर्धारित विधाओं के अन्तर्गत यथा-1-डिकलेमेशन 2-कहानी लेखन 3-पेन्टिग 4 लोकनृत्य (समूह) 5-लोकगीत (समूह) 6-कविता लेखन 7-- इन्वोवेशन (साइंस मेला प्रदर्शनी) दिनांक-12 नवम्बर 2025 को स्थान - बी०डी०एम०पी०जी० कालेज, शिकोहाबाद में कराये जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी प्रकाश डाला गया कि आयोजन में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को 15 से 29 वर्ष तक की आयु के विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों के प्रतिभावान ग्रामीण व शहरी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सामाजिक बन्धुता का पूरा ध्यान रखा जाय तथा किसी भी धर्म, भाषा जाति वर्ग या राजनीतिक दलों या सरकार के सम्बन्ध में कोई टिप्पणी या प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। कार्यकम में फिल्मी गीतों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
प्रतिभागियों के नाम एवं जन्म तिथि की पुष्टि हेतु हाई स्कूल प्रमाण-पत्र या बैंक पासबुक के साथ-साथ आधार कार्ड की छाया प्रति अवश्य प्रस्तुत करनी होगी। प्रतिभागी युवाओं द्वारा My Bharat Portal पर NYF-VBYLD-2026 के अन्तर्गत Innovation Track (Exhibition' of science Mela) में प्रतिभागिता हेतु रजिस्टर्ड किया जाना अनिवार्य होगा।
समूह के अन्तर्गत लोकगीत एवं लोकनृत्य में एक टीम में अधिकतम संख्या 10 होगी। साइंस मेला प्रदर्शनी में एक टीम में अधिकतम संख्या 05 होगी। विद्यालय, महाविद्यालय तथा तकनीकी संस्थानों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों यथा-वायोटेक्नालोजी, आर्टिफिशियल, इन्टेलीजेन्स, रिन्यूबिल एनर्जी, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, हेल्थकेयर टेक्नालोजी, डिजिटल सेल्यूशन इत्यादि पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये जायेंगे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक (फिरोजाबाद), जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र एवं संमस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

