सोते समय दीवार गिरी, युवक की दर्दनाक मौत
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुरा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोज़ाबाद)। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुरा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर की दीवार अचानक गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय युवक घर के अंदर सो रहा था। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला रुकनपुरा निवासी अदनाम पुत्र सलीम सुबह करीब पांच बजे अपने घर में सो रहा था। तभी अचानक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई।
दीवार गिरने से अदनाम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय, शिकोहाबाद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अदनाम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में जुट गए। मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।

