हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना एका पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना एका पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 सितंबर 2025 को वादी द्वारा थाना एका में तहरीर दी गई थी कि अभियुक्तगण ने एक राय होकर उसके पुत्र कुलदीप के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की तथा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया, जिससे एक छर्रा कुलदीप की दाहिनी जांघ में लगा।

इस संबंध में मुकदमा थाना एका में पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त श्यामपाल पुत्र सियाराम निवासी ग्राम सुजायतपुर थाना एका को 9 अक्टूबर 2025 को उसके घर से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

संबंधित समाचार