दीपावली से पूर्व अतिक्रमण पर प्रशाशन की कार्यवाही, सड़कों से हटे ठेले और कब्जे

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर नगर की सड़कों पर आमजन को सुगम आवाजाही मिल सके, इसके लिए मंगलवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर नगर की सड़कों पर आमजन को सुगम आवाजाही मिल सके, इसके लिए मंगलवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। उपजिलाधिकारी टूंडला अंकित वर्मा के नेतृत्व में सुभाष चौराहा, आगरा रोड, एटा रोड, फिरोजाबाद रोड और स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा सड़क पर रखे गए सामान को हटवा दिया गया। साथ ही ओवरब्रिज के नीचे फैले अतिक्रमण को भी हटाया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करने और चलाने के निर्देश दिए।

एसडीएम अंकित वर्मा ने कहा कि नगर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। दीपावली पर बढ़ने वाले यातायात को देखते हुए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

अभियान में पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार, नगर पालिका परिषद टूंडला के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, अतिक्रमण प्रभारी अशोक कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरपालिका कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।

Read More BLO सर्वेश सिंह के परिजनों के साथ डीएम से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय अंबेडकर संघ के पदाधिकारी

संबंधित समाचार