अवैध पटाखों पर प्रशासन की कार्यवाही, लाखों के पटाखे जब्त
जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों/गोदाम के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है ।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों/गोदाम के खिलाफ प्रशासन सख्त नजर आ रहा है । लगातार एक के बाद एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान प्रशासन की कार्यवाही देखने को मिल रही है जिसके क्रम में गुरुवार को थाना मक्खनपुर क्षेत्र के कस्बा में घनी आबादी के बीच पुलिस को एक अवैध पटाखों के गोदाम की जानकारी मिली।
जिस पर कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी एवं थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गोदाम पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान अवैध विस्फोटक पटाखों का जखीरा बरामद किया । प्रशासन ने पटाखे को जप्त कर मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

