नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मद्यनिषेध विभाग आगरा एवं जीवन फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हेम कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, तिलक नगर में नशा विरोधी जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फ़िरोज़ाबाद)। मद्यनिषेध विभाग आगरा एवं जीवन फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हेम कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, तिलक नगर में नशा विरोधी जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि सहायक मद्यनिषेध अधिकारी विमल कुमार ने नशे को युवाओं के भविष्य के लिए खतरा बताते हुए जागरूकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती का विशेष सहयोग रहा।
जीवन फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अभय कुमार ने युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पोस्टर, निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को सम्मानित किया गया। अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति रैली निकालकर समाज को जागरूक किया।

