बाबा खाटू श्याम सेवा समिति ने कराए 41 जोड़ों के विवाह संपन्न
शनिवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन कोटला रोड स्थित राधा कृष्ण गार्डन में किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। शनिवार को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन कोटला रोड स्थित राधा कृष्ण गार्डन में किया गया जिसमें 41 वर वधु परिणय सूत्र में बंधे इस अवसर पर दोनों पक्षों के लिए से आए रिश्तेदारों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई तथा घरेलू उपयोगी सामान भी प्रदान किया गया बाबा खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष बंटू कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार सर्व धर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में विवाह कराए जा चुके ऐसे सामूहिक विवाह आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य आधुनिकता के नाम पर बढ़ती फिजूल कर खर्ची को रोकना तथा दोनों पक्षों पर आर्थिक बोझ को कम करना है इस अवसर पर अतिथियों ने नव दंपति जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया साल में चार बार देवोष्ठान अख़ तीज फुलेरा दूज और भड़रिया नवमी पर ऐसे आयोजन कराए जाते हैं ।

