नगर निगम फिरोजाबाद की बड़ी कार्रवाई — अवैध पोस्टर लगाने वालों पर किया जुर्माना

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगर निगम फिरोजाबाद सीमा क्षेत्र में कुछ अवैध विज्ञापन कर्ताओं द्वारा लेबर कॉलोनी स्थित ओवरब्रिज के नीचे महापुरुषों एवं शहीदों की प्रतिमाओं के छायाचित्रों पर अवैध पोस्टर लगाए गए थे।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। नगर निगम फिरोजाबाद सीमा क्षेत्र में कुछ अवैध विज्ञापन कर्ताओं द्वारा लेबर कॉलोनी स्थित ओवरब्रिज के नीचे महापुरुषों एवं शहीदों की प्रतिमाओं के छायाचित्रों पर अवैध पोस्टर लगाए गए थे। इस पर नगर निगम प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है।

नगर निगम द्वारा कुल 11 विज्ञापन कर्ताओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध ₹20,000 एवं ₹10,000 तक की पेनाल्टी लगाई गई है। साथ ही सभी को नोटिस जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिवस के भीतर निर्धारित धनराशि नगर निगम कोष में जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इसके अलावा नगर निगम की टीम ने मौके पर टैंकर भेजकर सभी अवैध पोस्टर हटवाए, जिससे ओवरब्रिज के नीचे स्थित महापुरुषों एवं शहीदों की प्रतिमाएं अब पूरी तरह पोस्टर-मुक्त हैं।

नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की सौंदर्य व स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More अवैध चरस की तस्करी करने के दो आरोपियों को पकड़ा 

संबंधित समाचार