बछगांव में आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार गंभीर
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। विकासखंड नारखी क्षेत्र के बछगांव चौकी के सामने मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। आवारा सांड की अचानक टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सामने से आ रही पिकअप मैक्स से कुचलने से वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।घायल की पहचान अनुराग निवासी हुमायूंपुर, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक पिछले कई महीनों से बना हुआ है।
लोगों ने अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है अधिकारियों को? आखिर कब तक सड़कें आवारा सांडों की जागीर बनी रहेंगी? लोगों का कहना है कि सरकार की योजनाएं कागजों और आसमान में लटकी रह गई हैं, जबकि धरातल पर जनजीवन खतरे में है। बछगांव, नारखी और आसपास के इलाकों में आवारा पशु रोज हादसों को न्योता दे रहे हैं, ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत आवारा पशुओं की रोकथाम व गोशालाओं में व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि क्षेत्रीय जनता को इस भय से मुक्ति मिल सके।

