फरिहा में भाजपा चेयरमैन के आवास से दिनदहाड़े बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जनपद के कस्बा फरिहा में उस समय हड़कंप मच गया जब चेयरमैन के आवास के बाहर खड़ी एक बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद)। जनपद के कस्बा फरिहा में उस समय हड़कंप मच गया जब चेयरमैन के आवास के बाहर खड़ी एक बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, नगला बंशी कोटला नारखी निवासी टिंकू राजपूत पुत्र लाल सिंह अपनी HF Deluxe Hero बाइक (नंबर UP83 AS 0760) से किसी कार्य दिन शनिवार को दोपहर में फरिहा आया था। उसने बाइक चेयरमैन के आवास के पास खड़ी की थी।
कुछ देर बाद लौटने पर बाइक वहां से गायब मिली।uttarसीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक बाइक स्टार्ट कर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से स्थानीय लोगों में बनी चर्चा का विषय।सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस।

