लक्की ट्रस्ट अतुर्रा के अध्यक्ष ने आग से हुए नुकसान के पीड़ित दुकानदारों को दी सहायता राशि
जनपद के तहसील क्षेत्र जसराना स्थित पाढ़म बाजार में हाल ही में लगी आग से दो दुकानों को भारी नुकसान हुआ था।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के तहसील क्षेत्र जसराना स्थित पाढ़म बाजार में हाल ही में लगी आग से दो दुकानों को भारी नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद लक्की ट्रस्ट अतुर्रा जसराना ने प्रभावित दुकानदारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। बता दें कि बीते दिनों आग लगने से शब्बीर अली (पुत्र शहजाद खान) और राजपाल सिंह कुशवाह (पुत्र हरीकिशन) की दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
आग के कारण दोनों दुकानदारों को काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी । लक्की ट्रस्ट अतुर्रा के अध्यक्ष और समाजसेवी लोधी देवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। ट्रस्ट ने उनके नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद मुहैयाकराई।

