चौकी इंचार्ज पर अभद्रता और मारपीट का आरोप, शिकायत पहुंची एसएसपी के पास

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना रजावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी नगला बीच के चौकी इंचार्ज पर एक व्यक्ति ने अभद्रता और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना रजावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी नगला बीच के चौकी इंचार्ज पर एक व्यक्ति ने अभद्रता और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रामगढ़ निवासी रहीशपाल सिंह पुत्र कुँवरपाल सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को उन्हें चौकी नगला बीच पर तैनात उपनिरीक्षक घनश्याम दीक्षित ने बुलाया था। वह सुबह लगभग 7:30 बजे चौकी पहुंचे, जहां अपने रिश्तेदारों के आपसी विवाद के संबंध में बातचीत चल रही थी।

इसी दौरान चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने कथित रूप से रहीशपाल सिंह के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की, दाढ़ी पकड़कर मारा-पीटा और जमीन पर गिराकर लातों से चोट पहुंचाई। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने कारण पूछा तो चौकी इंचार्ज ने अपशब्द कहते हुए धमकी भी दी।

रहीशपाल सिंह ने घटना से अपमानित महसूस करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चौकी इंचार्ज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी टूंडला ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More तनाव प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

संबंधित समाचार