साइबर क्राइम थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए थाना साइबर अपराध की टीम ने श्री एच.टी. इंटर कॉलेज, नेपाई (थाना रामगढ़ क्षेत्र) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए थाना साइबर अपराध की टीम ने श्री एच.टी. इंटर कॉलेज, नेपाई (थाना रामगढ़ क्षेत्र) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सुरक्षा, कानूनी अधिकार, साइबर अपराध से बचाव और आत्मनिर्भरता के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस टीम ने बताया कि डिजिटल युग में सतर्क रहना बेहद जरूरी है ताकि कोई ऑनलाइन ठगी या धोखाधड़ी का शिकार न हो। छात्राओं को एटीएम/डेबिट कार्ड फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग ठगी, फर्जी कॉल और केवाईसी अपडेट के नाम पर होने वाले फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया गया।

साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 और 1098 की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर अध्यापक-অध्यापिकाओं को भी साइबर अपराध के अलग-अलग तरीकों से बचने के उपाय बताए गए। पुलिस टीम ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और अगर किसी तरह की साइबर ठगी हो तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

संबंधित समाचार