बेटियों ने सीखा हिम्मत का मंत्र, बोले एसपी सिटी — “अप्रिय घटना छिपाओ मत, आवाज उठाओ!”
बेटियों को अब डर नहीं, हिम्मत और हक की पहचान सिखाई जा रही है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। बेटियों को अब डर नहीं, हिम्मत और हक की पहचान सिखाई जा रही है। एसआरके कॉलेज में बुधवार को आयोजित मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम में “सशक्त नारी – समृद्ध प्रदेश” थीम के तहत बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ चंचल त्यागी, सीओ सिटी प्रवीण तिवारी एवं जॉइंट्स ग्रुप ऑफ़ फिरोजाबाद की अध्यक्ष प्राची अग्रवाल तथा सौम्या चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा — “यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो चुप न रहें। आवाज उठाना ही पहला साहस है। मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत कदम है।” उन्होंने छात्राओं को बताया कि संकट की स्थिति में कैसे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें और सरकारी सहायता तंत्रों का सही उपयोग करें।
सीओ चंचल त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने साइबर क्राइम, घरेलू हिंसा और झूठे मुकदमों जैसे विषयों पर जानकारी दी और कहा कि “जानकारी ही सुरक्षा की पहली ढाल है।”
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी जया शर्मा ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन सेवाओं — डायल 112, महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, सीएम हेल्पलाइन 1076, वन स्टॉप सेंटर — के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पंपलेट वितरण के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई।
इस अवसर पर जॉइंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला शक्ति द्वारा नोडल निधि शर्मा एवं महिला पुलिस कर्मियों को एसपी सिटी के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने छात्राओं को आत्मरक्षा और साहस का वास्तविक अर्थ सिखाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमा शंकर गुप्ता ने किया।

