हबीबगंज में सरकारी गली पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद, पीड़ित ने की शिकायत
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 58 मोहल्ला हबीबगंज गली नंबर 12 में सरकारी गली पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद सामने आया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 58 मोहल्ला हबीबगंज गली नंबर 12 में सरकारी गली पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद सामने आया है। स्थानीय निवासी अकबर जमा पुत्र अहमद जमा ने नगर निगम के नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले के ही इकरार उर्फ गट्टू मुल्ला पर गली के रास्ते पर कब्जा करने और गली की चौड़ाई कम करने का आरोप लगाया है।
प्रार्थी के अनुसार, उनके मकान के सामने स्थित यह 8 फीट चौड़ी गली नगर निगम द्वारा बनाई गई सार्वजनिक मार्ग है, जिसका उपयोग सभी मोहल्लेवासी आवागमन के लिए करते हैं। आरोप है कि इकरार उर्फ गट्टू मुल्ला ने गली के कुछ हिस्से पर निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है और अब शेष हिस्से पर भी कब्जा करने की धमकी दे रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

