नाला निर्माण के दौरान सड़क किनारे विशाल पीपल का पेड़ गिरा, बाल-बाल बचे राहगीर
यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर थाना टूंडला प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत जेसीबी मशीन बुलवाकर पेड़ हटवाने का कार्य शुरू कराया और आवागमन को नियंत्रित किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। टूंडला में मंगलवार दोपहर एटा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाला निर्माण कार्य के दौरान सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक धड़ाम से सड़क पर आ गिरा। पेड़ गिरते ही राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग उसकी चपेट में आ गए, जबकि एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पूरी तरह मलबे में दब गई। हादसे में एटा रोड निवासी विनोद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने मौके पर जुटकर रेस्क्यू अभियान चलाया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों के चेहरों पर डर साफ झलकता रहा। पेड़ गिरने से एटा रोड पर लंबा जाम लग गया। यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर थाना टूंडला प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत जेसीबी मशीन बुलवाकर पेड़ हटवाने का कार्य शुरू कराया और आवागमन को नियंत्रित किया।
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि “गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सड़क पर गिरे पेड़ को जेसीबी से हटाया गया है। आवागमन जल्द ही सामान्य हो गया।

