राष्ट्रीय गर्भावस्था एवं शिशु हानि स्मृति दिवस पर भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय गर्भावस्था एवं शिशु हानि स्मृति दिवस के अवसर पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (मनीष राजपूत)। जनपद के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय गर्भावस्था एवं शिशु हानि स्मृति दिवस के अवसर पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के साथ-साथ समाज में संवेदना और जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा जैन ने की।

कार्यक्रम में डॉ. दिव्या, डॉ. गीताांजलि, डॉ. वैष्णवी समेत विभाग के संकाय सदस्य, रेज़िडेंट डॉक्टर और छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।वक्ताओं ने कहा कि गर्भावस्था अथवा प्रसव के दौरान होने वाली हानियों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना और माताओं को मानसिक सहयोग देना आवश्यक है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद रहे जिन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की। डॉ. प्रेरणा जैन विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने सभी मातृ शक्तियों की प्रशंसा कर जागरूक भी किया ।

संबंधित समाचार