एसकेबी कॉन्वेंट स्कूल नवादा में शिक्षिका ललिता निगम का विदाई सम्मान समारोह

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

एसकेबी कॉन्वेंट स्कूल नवादा पाढ़म में शिक्षिका ललिता निगम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (छुट्टन खान)। एसकेबी कॉन्वेंट स्कूल नवादा पाढ़म में शिक्षिका ललिता निगम के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ललिता निगम के विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में प्रवेश को लेकर यह भावनात्मक कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रबंधक रामवीर सिंह चौहान के निर्देशन में डायरेक्टर आयुष चौहान द्वारा किया गया। समारोह के दौरान शिक्षिका का पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ में शालिनी मसीह, कल्पना शर्मा, वीपी सिंह, मुकेश कुमार, शिवम, विमल, मुस्कान कुरैशी, जुमन, रैनू, इरम, कशिश, अस्मिता, प्रज्ञा, निशा, दीक्षा, भावना, सौम्या, साइमिन, ममता, गायत्री, सरोज, वंदना, प्रीती, मीनू, खुशी, शालू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अध्यापिका ललिता निगम ने कहा कि वह यहां लंबे समय से जीके विषय की अध्यापिका के रूप में कार्यरत रहीं और स्कूल परिवार से मिली स्नेह व सहयोग को सदा याद रखेंगी। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read More एस.एन.डी. चिल्ड्रन अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह और प्रतिभा

संबंधित समाचार