बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
थाना फरिहा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना फरिहा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश पिन्टू उर्फ राहुल और सीताराम के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में धराशायी हुए तार चोर
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि मसरलगंज रोड से दभारा जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध ईको गाड़ी खड़ी है, जिसमें कुछ बदमाश मौजूद हैं और उनके पास अवैध असलहे हैं। सूचना पर फरिहा पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो अन्य को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया।
चोरी का माल और हथियार बरामद
पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चार बंडल बिजली के तार (वजन लगभग 1 क्विंटल 75 किलोग्राम), एक ईको गाड़ी, कटर और रस्सी बरामद की।
ऐसे हुआ बदमाशों का खुलासा
घायल बदमाशों की पहचान पिन्टू उर्फ राहुल पुत्र रामसनेही निवासी हलपुरा आखलाबाद थाना मटसेना और सीताराम पुत्र मुन्नालाल निवासी राठौर नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर के रूप में हुई है। अन्य दो गिरफ्तार अभियुक्त राकेश पुत्र मुरारीलाल निवासी करीमनगर थाना ताजगंज, आगरा और देवेन्द्र पुत्र राकेश निवासी अखलाबाद थाना मटसेना, फिरोजाबाद हैं।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, पिन्टू उर्फ राहुल के खिलाफ फिरोजाबाद, एटा और आगरा जनपदों के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गैंग लंबे समय से बिजली के तार चोरी कर बेचने का काम कर रहा था।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल निर्देशन में किया गया। पुलिस टीम की इस सफलता से पूरे जनपद में सराहना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

