होमगार्ड ने मौत से जंग लड़ते हुए ली अंतिम सांस, परिजनों के रो रो कर हुआ बुरा हाल  

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के खैरागढ़ हाथवंत पॉपगढ़ निवासी 53 वर्षीय राजवीर सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1998 में खैरगढ़ कंपनी में नियुक्ति मिली थी तभी से निरंतर नियमित स्वस्थ रहते हुए अपनी ड्यूटी करते चले आ रहे थे।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (नेमीचन्द्र कुशवाह)। जनपद के खैरागढ़ हाथवंत पॉपगढ़ निवासी 53 वर्षीय राजवीर सिंह होमगार्ड विभाग में वर्ष 1998 में खैरगढ़ कंपनी में नियुक्ति मिली थी तभी से निरंतर नियमित स्वस्थ रहते हुए अपनी ड्यूटी करते चले आ रहे थे । 12 दिन पूर्व होमगार्ड राजवीर सिंह थाना मटसेना क्षेत्र के अंतर्गत डीएम कार्यालय दबरई पर ड्यूटी कर रहे थे तभी अचानक से जमीन पर गिर गए और किसी ने राजवीर होमगार्ड के परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल राजवीर सिंह को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरो के अनुसार राजवीर सिंह की अचानक से दिमाग की नस फट जाने के कारण उसे गंभीर बताते हुए आगरा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था जहां पर राजवीर सिंह का उपचार चल रहा था उपचार के दौरान कल रात्रि लगभग शाम 1:00 बजे राजवीर सिंह होमगार्ड की मृत्यु हो गई।

होमगार्ड राजवीर सिंह की दिव्यांग पुत्री सुशीला ने बताया है कि मेरे पापा बिल्कुल स्वस्थ्य थे कभी बीमार नहीं रहे। अभी कुछ महीने पहले मेरे दो भाई में से एक बड़े भाई अनिलेश की मृत्यु कर दी गई थी और दूसरा छोटा भाई सौरभ एक्सीडेंट के दौरान खत्म हो गया था तब से मेरे पापा अकेले ही रहते थे मेरी पापा से निरंतर बात होती रहती थी।

सब कुछ अच्छा चल रहा था कि अचानक से मेरे पापा को भगवान ने मुझसे छीन लिया अब मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा मेरे पति हेमंत भी दिव्यांग है। मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों से होमगार्ड की दिव्यांग पुत्री सुशीला ने मदद की गुहार लगाई है ।

Read More जी जी हिंदू कॉलेज में शिक्षक पर चाकू से हमला, कैंपस में मचा हड़कंप

संबंधित समाचार