आपसी विवाद के चलते पति पत्नी ने की आत्महत्या, पसरा मातम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र के नगला श्रोती गांव में आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली, जिससे गांव में शोक और मातम का माहौल है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जनपद के थाना मटसेना क्षेत्र के नगला श्रोती गांव में आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली, जिससे गांव में शोक और मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, नगला श्रोती निवासी प्रमोद (25) और उसकी पत्नी निशा (22) के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

विवाद के बाद, प्रमोद ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान गंवा दी। वहीं महिला ने भी आत्महत्या कर ली। जानकारी करने पर बताया गया कि प्रमोद और निशा के बीच घरेलू विवाद हो गया था।उसी विवाद के बाद प्रमोद तथा निशा ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया। दंपति की मौत से एक ही परिवार में दो लोगों की असमय मृत्यु हो गई।

जिससे पूरा गांव शोकाकुल है। थाना मटसेना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्यवाही की जाएगी। 

संबंधित समाचार