“चुप्पी तोड़ो… खुलकर बोलो” थीम पर मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित
थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित हरदयाल इंटर कॉलेज, सांती रोड पर मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत “चुप्पी तोड़ो… खुलकर बोलो” थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित हरदयाल इंटर कॉलेज, सांती रोड पर मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत “चुप्पी तोड़ो… खुलकर बोलो” थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान म0उ0नि0 अलवीना पठान ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए वीमेन पावर लाइन 1090 की जानकारी दी तथा साइबर अपराधों से सतर्क रहने के उपाय बताए।
उन्होंने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर भी सिखाए। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्ध पेंशन योजना, बीसी सखी योजना और पोषण आहार योजना जैसी सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में निरीक्षक ओंकारनाथ यादव, म0उ0नि0 सुषमा सिंह, म0उ0नि0 अलवीना पठान, मु0आ0 मोहन श्याम, मु0आ0 अमरपाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

