फिरोजाबाद में सरसों की बुवाई शुरू, किसानों को मिल रहे नि:शुल्क मिनी किट
जनपद में इस वर्ष लगभग 15,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की खेती की जा रही है। इसकी बुवाई अक्टूबर माह में प्रारंभ हो चुकी है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जनपद में इस वर्ष लगभग 15,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की खेती की जा रही है। इसकी बुवाई अक्टूबर माह में प्रारंभ हो चुकी है। उत्पादन बढ़ाने और किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा उन्नतिशील बीजों के नि:शुल्क मिनिकिट किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
प्रति एकड़ 2 किलोग्राम का मिनिकिट किसानों को दिया जा रहा है। विभाग द्वारा सरसों की दो उन्नत किस्में ‘पूसा मस्टर्ड-32’ एवं ‘आज़ाद महक’ के बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।जनपद में कुल 5500 मिनिकिट सभी विकास खंडों के राजकीय बीज भंडारों पर पहुंचा दिए गए हैं।
किसान कृषि विभाग की वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद अपने नजदीकी बीज भंडार से बीज प्राप्त कर सकते हैं। गुरुवार को राजकीय बीज भंडार टूंडला पर किसानों ने सरसों मिनिकिट प्राप्त किए।
किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराए जाने से उनकी लागत घटेगी और उत्पादन में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

