पचोखरा पुलिस ने मात्र 1 घंटे में लापता मासूम को सकुशल खोज निकाला
थाना पचोखरा पुलिस ने मानवता और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक गुमशुदा तीन वर्षीय बालक को मात्र एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना पचोखरा पुलिस ने मानवता और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक गुमशुदा तीन वर्षीय बालक को मात्र एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को सुरक्षित पाकर परिवार की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े और उन्होंने फिरोजाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया।
शनिवार शाम करीब 5:30 बजे एक व्यक्ति ने थाना पचोखरा पहुंचकर अपने तीन वर्षीय पुत्र के अचानक लापता हो जाने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे की तलाश में तत्परता दिखाते हुए चारों ओर सर्च अभियान चलाया। थाना पचोखरा पुलिस व मिशन शक्ति टीम ने अथक प्रयास कर केवल एक घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल खोज निकाला।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित तोमर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक निशा बंसल तथा उपनिरीक्षक गौरव वर्मा सहित पुलिस बल शामिल रहा। परिजनों ने बच्चे को सुरक्षित लौटते देख राहत की सांस ली और फिरोजाबाद पुलिस की तत्परता व संवेदनशीलता की जमकर सराहना की।

