मिशन शक्ति -05 अभियान के तहत पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विभिन्न हैल्पलाइन नम्बर पुलिस -112 ,फायर – 101 ,एम्बुलेंस – 102/108 ,सीएम हेल्प लाइन- 1076, वूमेन पावर लाइन- 1090 आदि के बारे में जागरूक किया गया ।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में रैली, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से छात्र-छात्राओं, महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है।

जागरुक इसी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ साथ थाना सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज, थाना नगला खंगर के श्री राधा गोविन्द हायर सेकेंड्री स्कूल, थाना नसीरपुर के महिपाल सिंह डिग्री कॉलेज, अरांव के ग्राम खेरिया मसाहत आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक इस दौरान सभी को विभिन्न हैल्पलाइन नम्बर पुलिस -112 ,फायर – 101 ,एम्बुलेंस – 102/108 ,सीएम हेल्प लाइन- 1076, वूमेन पावर लाइन- 1090 आदि के बारे में जागरूक किया गया ।

संबंधित समाचार