बीमारी से हुई पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार — परिवार में छाया मातम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जसराना में बीमारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल की रविवार को मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जसराना में बीमारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल की रविवार को मौत हो गई। जसराना क्षेत्र के गांव झपारा निवासी 46 वर्षीय ओमपाल सिंह पुत्र विद्याराम वर्तमान में जनपद कासगंज के थाना अमापुर में डायल-112 पर तैनात थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के अनुसार, हेड कांस्टेबल ओमपाल सिंह पिछले चार वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे और लगातार उपचाराधीन थे। रविवार सुबह इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली। मौत की सूचना पर एटा पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया।

रविवार की शाम जब शव गांव झपारा पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों ग्रामीण और पुलिसकर्मी एकत्र हो गए। पुलिस लाइन से पहुंचे जवानों ने हेड कांस्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि ओमपाल सिंह वर्ष 1998 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती कासगंज जिले में थी।

बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हुई है।उन्होंने अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां और एक पुत्र को छोड़ दिया है। गांव में पुलिसकर्मी के अंतिम संस्कार के दौरान भावनात्मक माहौल रहा और “ओमपाल अमर रहें” के नारे गूंजते रहे।

Read More सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां की मुलाकात, यह दल नहीं दिलों का रिश्ता है : तालिब

संबंधित समाचार