परियोजना निदेशक ग्राम विकास ने नवनिर्मित शांति गौशाला का निरीक्षण कर दिए निर्देश 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जिलाधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक ग्राम विकास सुभाष चंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विश्वजीत सिंह, एईआरडी कोमल ने नवनिर्मित शांति गौशाला का निरीक्षण किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक ग्राम विकास सुभाष चंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विश्वजीत सिंह, एईआरडी कोमल ने नवनिर्मित शांति गौशाला का निरीक्षण किया,इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यहां चार बड़े-बड़े शैड बनाए गए हैं, पानी का टैंक यहां निर्मित किया गया है, जिससे गोवंश को पानी की कमी न होने पाए। 

यहां पर गोवंशों के लिए भूसा और हरे चारा की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही है, लेकिन यहां पर अभी तक गोबर गड्ढे का निर्माण नहीं किया गया है, ठेकेदार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर गोबर के गढ्ढों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। 

साथ ही साथ इस निरीक्षण के दौरान यह भी कमी पाई गई की गौशाला की एक साइट अभी तक मिट्टी नहीं पड़ी है, निर्देशित किया गया है कि शीघ्र मिट्टी का भराव कर दिया जाए, जैसा कि विदित है कि यह 1.60 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही है, जिसकी क्षमता 400 गोवंशों की है, जिसमें अभी तक 150 गौवंश संरक्षित हैं।

संबंधित समाचार