फिरोजाबाद में शुरू हुआ यातायात माह, रैली के माध्यम से दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से शनिवार को शहर में यातायात माह की शुरुआत की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से शनिवार को शहर में यातायात माह की शुरुआत की गई। गांधी पार्क चौराहे से एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

रैली में सीओ यातायात, ट्रैफिक पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से विशेष अपील की कि बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट किसी भी स्थिति में वाहन न चलाएं।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा पंपलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सावधानी और जागरूकता ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

Read More एसएसपी की बड़ी कार्रवाई : थाना मंझोला निरीक्षक विजय सिंह निलंबित 

संबंधित समाचार