मॉडल यूथ ग्राम सभा व यूथ लीडरशिप के लिए फिरोजाबाद के पाँच प्रधानों का चयन
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय व जनजातीय मंत्रालय के सहयोग से मॉडल यूथ ग्राम सभा एवं यूथ लीडरशिप कार्यशाला के लिए जिला फिरोजाबाद से पांच ग्राम प्रधानों का चयन हुआ है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय व जनजातीय मंत्रालय के सहयोग से मॉडल यूथ ग्राम सभा एवं यूथ लीडरशिप कार्यशाला के लिए जिला फिरोजाबाद से पांच ग्राम प्रधानों का चयन हुआ है जिसमें अरांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत कंथरी के ग्राम प्रधान इंजी.प्रदीप कुमार साथ ही फिरोजाबाद ब्लॉक से सूबेदार सिंह राठौर,एका ब्लॉक से अनीता देवी,नारखी ब्लॉक से सुशील कुमार,हाथवंत ब्लॉक से विनोद शर्मा, सचिव ऋषभ कुमार एवं प्रवेंद्र यादव का चयन हुआ है ।
पूरे देश से चयनित 200 ग्राम सभा में से जिला फिरोजाबाद से कुल 5 ग्राम सभा का चयन होने पर गर्व की बात है । कार्यशाला 30 अक्टूबर को नई दिल्ली के डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित की जाएगी।
ग्राम पंचायत कंथरी के ग्राम प्रधान इंजी प्रदीप कुमार ने ग्राम पंचायत में स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी ,ओपन जिम ,मॉडल ग्राम पंचायत सचिवालय, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, वाटर फिल्टर चैम्बर ,मॉडल स्कूल ,स्मार्ट मॉडल आंगनवाड़ी ,महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट,ग्राम पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र सुचारू ,योगापार्क,डोर टू डोर कुढ़ा कलेक्शन हेतु गाड़ी का संचालन,आरआरसी का संचालन,सीसीटीवी कैमरा,सोलर लाइटें इत्यादि विकास कार्य कराएँ हैं,ग्राम पंचायत कंथरी को पूर्व में भी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार एवं केंद्र सरकार से अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं।
अकबर जमा ने बताया कि उन्होंने 13 अक्टूबर 2025 को नगर निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अब विधिक नोटिस जारी कर गली को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यह मार्ग नगर निगम की संपत्ति है और इस पर किसी भी व्यक्ति का कब्जा कानूनी अपराध है।

