राजकीय आईटीआई कॉलेज में हुआ कौशल दीक्षांत समारोह

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय आई०टी०आई० आनंदपुर जारखी टूंडला में कौशल दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (फिरोजाबाद/टूंडला)। राजकीय आई०टी०आई० आनंदपुर जारखी टूंडला में कौशल दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख टूंडला सत्येंद्र कुमार धनगर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा जुलाई 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 35 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है।

दुनिया तेजी से नई तकनीकों को अपना रही है और भारत सरकार भी ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आईटीआई शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विभागीय संयुक्त निदेशक संजय सगर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो युवा समय के साथ तकनीकी शिक्षा नहीं अपनाएगा, वह प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पीछे रह जाएगा। आईटीआई जैसे संस्थान युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।

संस्थान की प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने बताया कि जारखी आईटीआई में अब विश्वस्तरीय कोर्स भी प्रारंभ किए जा चुके हैं जिनमें युवाओं की गहरी रुचि देखने को मिल रही है। उन्होंने टीटीएल के माध्यम से संचालित नए व्यवसायों की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर कार्यदेशक सत्यप्रकाश सहित संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। समारोह में सम्मानित प्रशिक्षार्थियों के चेहरों पर सफलता की खुशी झलक रही थी।कौशल दीक्षांत समारोह ने न केवल मेधावी प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि युवाओं को तकनीकी शिक्षा अपनाने की दिशा में प्रेरित भी किया।

Read More एसएसपी ने दिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश, जनसुनवाई को ओर अधिक प्रभावशाली बनाए 

संबंधित समाचार