निशादेही पर मोतीनगर में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को अभियुक्त की निशादेही पर बरामद करने में सफलता हासिल की है।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने चोरी की गई मोटरसाइकिल को अभियुक्त की निशादेही पर बरामद करने में सफलता हासिल की है। क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस ने मु.अ.सं. 411/25 से संबंधित अभियुक्त साहिल उर्फ सोहेल पुत्र साहिद का न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत कराया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसने चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर को मोतीनगर भट्टे के पास नई प्लाटिंग क्षेत्र में छिपा रखा है। अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

जांच में पाया गया कि यह मोटरसाइकिल दिनांक 12/13 सितंबर 2025 की रात जाटवपुरी क्षेत्र से चोरी की गई थी। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी की गई है तथा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित समाचार